Coal India : बी. साईराम कोल इंडिया के सीएमडी नियुक्त किए गए

नई दिल्ली. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी . साईराम को उनकी सेवानिवृत्ति यानी 31.03.2028 तक  कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया गया है। बी. साईराम के नाम की सिफारिश पीईएसबी ने 20 सितंबर, 2025 को की थी।

कोल इंडिया लिमिटेड के नए सीएमडी के रूप में, साईराम पीएम प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31.10.2025 को सेवानिवृत्त हुए थे।
एक अंतरिम व्यवस्था के रूप में , कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, सनोज कुमार झा (आईएएस: 1997: एसके) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles