Business : टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹75,258 करोड़ बढ़ी, TCS टॉप गेनर रही

मुंबई। मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 75,258 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 22,595 करोड़ रुपए बढ़कर 11.88 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

इस हफ्ते इंफोसिस ने भी अपने वैल्यूएशन में 16,972 करोड़ रुपए जोड़े, अब कंपनी का मार्केट कैप ₹6.81 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इनके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ₹15,923 करोड़ और देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की वैल्यू 12,315 करोड़ रुपए बढ़ी।
चार कंपनियों की वैल्यू ₹45,842 करोड़ कम हुई

वहीं, HDFC बैंक की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते 21,920 करोड़ रुपए कम होकर 15.17 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की वैल्यू ₹9,614 करोड़ और ICICI बैंक की वैल्यू 8,428 करोड़ रुपए कम हो गई।
इस हफ्ते 339 अंक गिरा शेयर बाजार

लगातार चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आखिरी दिन यानी शुक्रवार 19 दिसंबर तेजी रही। सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी रही, ये 25,966 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, पावर ग्रिड और ‌BEL के शेयर 2% तक चढ़े। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही। NSE के ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही। इस हफ्ते के कारोबार के बाद सेंसेक्स पिछले हफ्ते के मुकाबले 339 अंक गिरकर बंद हुआ।

Exit mobile version