MP :BJP की दूसरी लिस्ट पर मंथन, 60 से ज्यादा उम्मीदवारों की नामों की आ सकती है सूची
भोपाल। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में 13 सितंबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले टिकटों पर चर्चा होगी। साथ ही इस पर भी चर्चा होगी कि प्रदेश बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस में क्यों जा रहे हैं?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी कर दी है, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था. वहीं, दूसरी लिस्ट बनाने की तैयारी चल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरी लिस्ट में 60 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. पहले पांच सितंबर तक दूसरी सूची जारी करने की बात कही जा रही थी, लेकिन इस तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है।
चुनाव से पहले बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा
विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भर की जनता को साधने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. 3 सितंबर से पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली गई हैं, जिनका समापन भोपाल में 24 सितंबर को होगा. इस दौरान राज्य के मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं और जनसंबोधन के जरिए जनता को लुभाने की जुगत में लगे हैं.