Political
BJP ने एक और सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से दिया टिकट
Bhopal। भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक और सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में वे भाजपा में हाल ही में शामिल हुई हैं। उनके पिता मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। मनमोहन शाह गोंडवाना पार्टी से विधायक रही हैं। मोनिका इंजीनियरिंग की छात्रा रही हैं। उन्हें पहले ही गोंडवाना पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना दिया था, लेकिन उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली। यहां से पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर के पुत्र उत्तम ठाकुर टिकट मांग रहे थे। वो पिता के साथ ही बीजेपी।में आ गए थे।