MP: बीजेपी को बड़ा झटका, अब महिला नेत्री और पूर्व विधायक ममता मीणा ने छोड़ी पार्टी
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी से लगातार बगावत की खबरें सामने आ रही हैं. बीजेपी लाख दावे कर रही है कि उनकी पार्टी में सब कुछ ठीक है, लेकिन उसी किसी अन्य नेता की बगावत की खबरें सामने आ जाती है. अब बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीना ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही वे आम आदमी पार्टी का दामन थामने की तैयारी कर रही हैं।
ममता मीना की नाराजगी का कारण चाचौड़ा विधानसभा सीट का टिकिट है. जिसे पार्टी ने प्रियंका मीना की झोली में डाल दिया है. ममता मीना का आरोप है कि, पार्टी ने उनकी अनदेखी की है. पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जिसका राजनीतिक अनुभव महज 6 महीने पुराना है. पैराशूट लांचिंग का आरोप लगाते हुए ममता मीना ने प्रियंका मीना की घेराबंदी शुरू कर दी है. ममता मीना दिल्ली में 20 सितंबर को AAP ज्वॉइन करेंगी।
ममता की बगावत कांग्रेस को दिलाएगी फायदा
बीजेपी की अंदरूनी कलह का सीधा फायदा कांग्रेस को होता दिखाई दे रहा है. वर्तमान में लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से विधायक हैं. ममता मीना AAP से चुनाव लड़ेंगी तो चाचौड़ा में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा. ममता मीना और प्रियंका मीना के टकराव में कांग्रेस को लाभ मिलना तय है, यदि कांग्रेस लक्ष्मण सिंह को टिकिट देती है तो उनकी राह आसान हो जाएगी. चाचौड़ा में 65 हजार से ज्यादा मीना वोटर हैं जिनका विभाजन कांग्रेस के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.