MP: भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर घमासान, सीएम लोगों से पूछ रहे मामा को फिर से मौका मिलना चाहिए की नहीं..? अब नरेंद्र तोमर ने दिया ये जवाब…!
भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा का सीएम फेस कौन होगा, ये अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है । बीते दिनों भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि आने वाले वक्त में सीएम शिवराज मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने ये कहा था कि अभी सीएम शिवराज जी ही हैं।
अब मध्य प्रदेश के चुनाव संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान ने खलबली मचा दी है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घुमाते हुए कहा कि कुछ फैसले हम लेते हैं और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है और जब तक कुछ तय नहीं होता है, इसका कोई जवाब नहीं दे सकते हैं. उनके इस बयान के बाद अब फिर से बीजेपी के सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
सिंधिया के आने से ताकत बढ़ी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी सवालों के जवाब दिया. भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देते वक्त जब नरेंद्र सिंह तोमर से ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी. इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ‘सिंधिया जी हमारी पार्टी में आए हैं और जब से वह आए हैं. हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है, क्योंकि सिंधिया जी हमारे नेता हैं. विधानसभा चुनाव में सिंधिया का वही योगदान रहेगा जो नरेंद्र सिंह तोमर का है. दोनों का योगदान एक ही रहेगा.’