नीमच जिले में नाराज ग्रामीणों ने रोकी जन आशीर्वाद यात्रा, पथराव का आरोप, बीजेपी ने साजिश बताया, कांग्रेस का पलटवार
भोपाल। नीमच जिले के रावली कुड़ी में जन आशीर्वाद यात्रा को घेरा और पथराव किया गया। यहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया। बीजेपी का कहना है कि जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर पथराव किया गया है। रथ समेत पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त की गई है। हमले के दौरान रथ में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव सवार थे।
इधर बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा चरनोई की भूमि अधिग्रहित किए जाने से नाराज़ ग्रामीणो ने अभी रात को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को अचानक रोक दिया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इनका कहना था कि उन्हें चरनोई की भूमि से बेदखल कर दिया गया है।
सरकार अन्याय करती है और आरोप कांग्रेस पर लगती है: परिहार
कांग्रेस के प्रवक्ता संतोष सिंह परिहार ने कहा है कि बीजेपी को हर जगह कांग्रेस की साजिश दिखाई देती है। शिवराज सरकार ने जिन लोगों को जमीन से हटाया, वो विरोध कर रहे थे। लोगों को घर देने का वायदा करने वाली सरकार उन्हें बेघर कर रही है और आरोप कांग्रेस पर लगा रही है। कांग्रेस गरीबों के साथ हैं। उनके साथ अन्याय हुआ है तो कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाएगी।