अमित शाह पहुंचे भोपाल..बीजेपी कार्यालय में बैठक शुरू

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच चुके हैं। शाह 15 दिन में दूसरी बार भोपाल आए हैं। वे बीजेपी दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर बैठक लेंगे। शाह चुनावी रणनीति के नए टास्क सेट करके जाएंगे। बैठक में संगठन को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही चुनाव को लेकर विभिन्न समितियों के गठन पर विचार चल रहा है।
एयरपोर्ट पर शाह का सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वागत किया। इसके बाद शाह बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो गए। बीजेपी ऑफिस पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल ने शाह का स्वागत किया।
बीजेपी ऑफिस में होने वाली बैठक में शाह के साथ मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।
शाह के दौरे के पहले लगे पोस्टर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौर से पहले शहर में पोस्टर्स लगे है। इन पर लिखा है – अत्याचार, दुष्कर्म में नंबर-1 प्रदेश में आपका स्वागत है। ये पोस्टर्स भोपाल के सेकंड स्टॉप और व्यापमं चौराहे पर लगे है। पोस्टर में महाकाल लोक घोटाला और आदिवासी-दलितों पर अत्याचार का जिक्र किया गया है।
पोस्टर पर लास्ट में ‘सौजन्य-मध्यप्रदेश के समस्त जागरुक नागरिक’ लिखा है। इसमें एक बारकोड स्कैनर भी लगाया गया है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी लगाई गई है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स बताया है।
