Madhya PradeshPolitical

भोपाल में कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं अमित शाह…!

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियां जोर पकड़ रही है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को भोपाल आ रहे हैं. वह यहां संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. अमित शाह का ये भोपाल दौरा इसलिए और अहम माना जा रहा है कि बीजेपी की चुनाव अभियान समिति का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही कोई और अहम घोषणा शाह कर सकते हैं।

अमित शाह का भोपाल प्रवास बेहद खास माना जा रहा है. पिछले दिनों अपने भोपाल प्रवास में अमित शाह ने राज्य के नेताओं को खास हिदायतें दी थी. उस पर कितना और किस तरह काम किया गया, इसकी भी समीक्षा की जाएगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछली यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को खास निर्देश दिए थे और उसके अनुरुप ही काम करने को कहा था. उसपर कितना अमल हुआ है, इसकी भी समीक्षा हो सकती है। एक खास बात ये देखा रही है कि हर बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पहले भोपाल आते हैं और उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट जाते हैं । वहां से साथ में बीजेपी कार्यालय पहुंचते हैं। कल भी ऐसा ही कार्यक्रम है।

बीजेपी संगठन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल प्रवास पर रहेंगे. अमित शाह रात 8 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. दरअसल, राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक की नियुक्ति हो चुकी है. आने वाले दिनों में अन्य समितियों की नियुक्तियां होने वाली है।

सिंधिया को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रमुख भी बनाया जा सकता है। हालांकि बीजेपी के अदरखाने में इसका विरोध हो रहा है।

प्रह्लाद पटेल अलग थलग ?

प्रदेश को लेकर अभी तक जो भी ऐलान हुए हैं या समितियां बनी हैं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है जिनका की बैठक में उन्हें भी कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है। पिछली बैठक में पटेल नही थे। इस बार उन्हें भी बुलाया गया है।

अमित शाह का कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से शाम 7.40 बजे भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद रात 8 बजे बीजेपी ऑफिस में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. फिर शाह रात करीब 11.35 बजे बीजेपी ऑफिस से होटल ताज पहुंचकर रात्रि आराम करेंगे. वहीं 27 जुलाई को अमित शाह सुबह 10.30 बजे होटल ताज से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button