Political

अमित शाह का ऐलान-150 सीटों के साथ फिर भाजपा सरकार बनेगी, मंडला में किया जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

मंडला। आज दावे से कहने आया हूं। बंटाढार जी, दिग्विजय जी, कमलनाथ जी, करप्शन नाथ जी आप सुन लो, जब यात्रा खत्म होगी, तब 150 सीटों के साथ मप्र में भाजपा सरकार बनाएगी। ये है केंद्रीय मंत्री अमित शाह का मंडला में दिए भाषण की लाइनें। अमित शाह ने यहां बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 

अमित शाह ने आदिवासी जननायकों और नर्मदा को प्रणाम किया। बोले- मेरे हृदय के करीब रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों को नमस्कार। मां नर्मदा को प्रणाम। जिस प्रदेश से मैं आता हूं, वहां नर्मदा न पहुंचे तो हम गुजरात वाले कैसे जी सकते, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। गोंड राज्य की देवी रानी दुर्गावती को भी प्रणाम। रघुनाथ शाह और शंकर शाह को भी प्रणाम। कहा- इनका बलिदान पूरे देश के लिए प्रेरणा का श्रोत है।उन्होंने कहा- आपके आशीर्वाद के साथ ये जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। ऐसी पांच यात्रा प्रदेश की 210 विधानसभा में घूमकर भोपाल जाएंगी।

गृहमंत्री ने कहा- मंडला को पूर्ण फंक्शनल साक्षर जिला घोषित किया गया है। मप्र को बीमारू राज्य बनाकर मिस्टर बंटाढार छोड़कर गए थे। भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, बिना बिजली गरीबों का घर, बिना सिंचाई की खेती छोड़कर गए थे। भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने इसे बेमिसाल बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया। मप्र ने पेसा कानून को जमीन पर उतारने का काम किया है। मैं आया था आदिवासी सम्मेलन में शिवराज ने धड़ाधड़ घोषणाएं कर दीं। मैंने पूछा ये पूरी हुई या नहीं तो उन्होंने बताया सभी पूरी कर दी।

कांग्रेस की सरकार में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे

ये विश्व में भारत की छवि सुधारने वाली सरकार है। पाकिस्तान से आए आतंकवादी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। कांग्रेस की सरकार उफ नहीं करती थी। पुलवामा, उरी में हमला हुआ। मगर आतंकवादी भूल गए। सरकार बदल गई है। कांग्रेस की सरकार नहीं है। भाजपा की सरकार है। मनमोहन मौनी बाबा प्रधानमंत्री नहीं हैं। मोदीजी हैं। 10 दिन के अंदर पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के सिर काटकर ले आए।

शिवराज बोले- भाजपा सरकार नहीं चलाती, परिवार चलाती है

मंडला में जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बारिश की जरूरत थी, अभी भी जरूरत है। जमकर पानी गिरे। ऐसा गिरे की फसल लहलहा जाए। किसान भाइयों, संकट आ जाए तो घबराना मत, हर संकट से भारतीय जनता पार्टी बाहर निकालेगी। रानी दुर्गावती को कभी कांग्रेस ने याद नहीं किया। जल्द ही यहां मेडिकल कॉलेज का पूजन करने आएंगे। भाजपा सरकार नहीं चलाती, परिवार चलाती है। शिवराज ने पूछा-कांग्रेस ने कभी फ्री में राशन दिया था क्या?। कमलनाथ पर आरोप लगाया कि गरीबों के लिए मकान का पैसा मोदी जी ने दिया, यहां कांग्रेस की पार्टी खा गई। यह पाप कमलनाथ जी ने किया। मंच से लाडली बहनों से सीएम ने पूछा- बताओ कभी कांग्रेस ने भी बहनों के खाते में पैसा डाला था क्या?, जनता से पूछा- मंडला में दो सीट में से एक ही जीते थे, इस बार ऐसी गड़बड़ी नहीं होगी न।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button