Political

MP: सट्टा बाजार के हिसाब से मध्य प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस आगे

भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सट्टा बाजार के अनुसार आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही हैं. वहीं भाजपा भी कड़ी टक्कर देने की स्थिति में सुधार करती हुई दिखाई दे रही हैं. शिवराज सरकार बहुत देर बाद जागी, लेकिन शासकीय कर्मचारीयों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि शिवराज सिंह चौहान घोषणा करते है, और उनके अधिनस्थ आलाअधिकारी उनकी छवि को धूमिल करने में लग जाते हैं. इसी कारण दिनों दिन भाजपा में बगावत की चिंगारी भड़क रही हैं।

कुल सीट : 230

कांग्रेस : 114 से 117

भाजपा : 106 से 108

अन्य : 5 से 7

मध्यप्रदेश की कुल आबादी 7.50 करोड़ है इसमें से 4 करोड़ वोट डलना संभावित है. जिस प्रकार भाजपा का संगठन कार्य कर रहा है उस हिसाब से शीघ्र ही सट्टा बाजार में परिवर्तन संभव है. कांग्रेस में केवल दो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ही सक्रिय।अन्य नेता जैसे सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल एवं अन्य क्षेत्रीय नेताओं को हाशिए पर डाल दिया गया है. कर्नाटक चुनाव के बाद जिस प्रकार कांग्रेस को बढ़त मिली थी एवं भाजपा सदमें में आ गई थी. बड़े नेताओं की मेहनत से धीरे-धीरे असर बदल कर बीजेपी के पक्ष में नज़र आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button