Bhopal: ‘शहर सरकार’ का 2500 करोड़ का बजट 2 जुलाई को होगा पेश, प्रॉपर्टी टैक्स सहित कई कर बढ़ेंगे

भोपाल। नगर निगम का वार्षिक बजट 2 जुलाई को पेश किया जाएगा। इस बार का बजट करीब 2500 करोड़ रुपए का होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगर निगम प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स में 15% तक बढ़ोतरी करने पर विचार कर सकता है।

बजट से पहले MIC की बैठक

बजट की प्रस्तुति से पहले मेयर इन कौंसिल (MIC) की बैठक आयोजित की जाएगी। MIC की मंजूरी के बाद ही बजट को निगम के पटल पर लाया जाएगा। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्य बजट बैठक 2 जुलाई को होगी, जिसमें भोपाल के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि, टैक्स बढ़ाने के संबंध में अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

फरवरी में पेश हुआ अंतरिम बजट

लोकसभा चुनावों के चलते 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश किया गया था, जिसमें किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया था। इस बजट में नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस तय की गई थी।

एमआईसी की बैठक में होगी चर्चा

निगम के अनुसार, एक-दो दिन में एमआईसी की बैठक होगी जिसमें बजट के संबंध में चर्चा होगी। इसके बाद बजट को परिषद की बैठक में मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

आगामी 9 महीनों के लिए बजट

पिछला वार्षिक बजट करीब 3300 करोड़ रुपए का था, जिसके बाद फरवरी में 3 महीने के लिए 808 करोड़ रुपए का अंतरिम बजट पेश किया गया था। इस बार का बजट 2500 करोड़ रुपए का होगा, जो आगामी 9 महीनों के लिए प्रस्तावित है।

टैक्स बढ़ोतरी की संभावना

निगम सूत्रों के अनुसार, प्रॉपर्टी और जल कर में 15% तक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव बैठक में आ सकता है। मनोरंजन कर में भी समान वृद्धि की संभावना है, जिससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है।

पिछली बैठक में पास हुआ लाइसेंस फीस प्रस्ताव

पिछली बजट बैठक में शहर के नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस रेट का प्रस्ताव पास किया गया था। परिषद की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

इस बार का बजट भी शहर के विकास और आर्थिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा, जिससे जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles