MP: तहसीलदार और टीआई को संभाल लेनाः पांच लाख में बात तय होने का ऑडियो वायरल

खजुराहो। सहकारिता विभाग में बड़ा घोटाला और घूस देकर मामले को रफा दफा करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में मामले को निपटाने तहसीलदार और टीआई को घूस देने की बात हो रही है।

वायरल ऑडियो में दो -दो लाख रुपये लगने की बात की जा रही है, बाद में 5 लाख रुपये में डील तय होती है, और राजनगर में मिलने की बात होती है। जिसके बाद गाड़ी खाली होने की बात भी ऑडियो में की जा रही है। वहीं तहसीलदार और टीआई को संभाल लेने को लेकर भी बात हो रही है। 5 लाख में मामले को निपटाने की बात हो रही है, वहीं सेठजी, भानु और गणपत के नाम भी ऑडियो में सुने जा सकते हैं। शिकायतकर्ता राम मूर्ति तिवारी एवं सह केंद्र प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें 5 लाख रुपए की मांग करते हुए मामले को निपटाने की बात हो रही है।

बता दें कि 2 और 3 मई को राजनगर तहसीलदार ने सरसों से भरे तीन ट्रक को पकड़ा था। ड्राइवर ने मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं पाया। ट्रक जब्त कर थाने भी भिजवाए थे। धबाड़ सोसायटी के केंद्र को राजनगर के स्थान पर अकौना में अवैध तरीके से खोलकर बाजार के सरसों को ठिकाने लगाने के मामले में कार्रवाई की गई थी। अवैध सरसों खरीदी की शिकायत पर
राजनगर थाने में केंद्र प्रभारी अरुण गुप्ता, सहायक केंद्र प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अकौना निवासी शिकायतकर्ता राम मूर्ति तिवारी द्वारा समिति प्रबंधक गणपत पटेल, केंद्र प्रभारी अरुण गुप्ता सह केंद्र प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।

img 20240517 2107255309131419671896121

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles