Loksabha elections: बाराबंकी में पीएम मोदी बोले-ये जीते तो राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में चुनावी रैली में कहा- सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो फिर से रामलला को टेंट में भेज देंगे। ये लोग राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। यह सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। बस आंसू नहीं निकले। शहजादे के दिल के सारे अरमान निकल गए। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है। ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए। समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है। ये नई बुआ बंगाल की हैं।
मोदी बोले- अब यूपी में उद्योगपति आ रहे
मोदी ने कहा- मैं 2014 से स्वच्छता अभियान में लगा हूं। देश साफ-सुथरा होना चाहिए। मेरे योगी जी भी सफाई अभियान चला रहे हैं। अब ये सफाई होने के कारण यूपी में निवेश बढ़ा है। अब विश्वास के चलते उद्योगपति यूपी आ रहे हैं। यहां सबरी का आश्रम है, जहां राजकुमारों की शिक्षा-दीक्षा हुई। यहां जगह-जगह राम के पद चिह्न हैं। विकास और विरासत के लिए आपका वोट चाहिए। ज्यादा से ज्यादा मतदान करने जाना है।
मोदी ने कहा- बाराबंकी-मोहनलालगंज के छोटे किसानों को पीएम किसान स्वनिधि के तहत एक हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। यहां का गमछा हमें गिफ्ट किया गया। अब ये गमछा बहुत फेमस हो रहा है। योगी जी ने वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडेक्ट बहुत बढिय़ा चल रहा है। गमछा को जीआई टैग दिया। इसकी प्रसिद्धी की है।
मोदी बोले- वोट जिहाद वालों के लिए रिजर्व रहती थी बिजली
मोदी ने कहा- आपको याद है न सपा के शासन में क्या होता था। बिजली भी वोट जिहाद करने वालों के लिए रिजर्व रहती थी। जिस वोट बैंक के पीछे ये लोग भागते हैं। अब उस वोट बैंक के वोटर भी इनकी बात समझने लगे हैं। तीन तालाक के बाद अब माता-बहनें हमें भी आशीर्वाद देने लगी हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles