महाकाल लोक भेजे गए 70 ट्रक गमले गायब.. ये भी घोटाला.. सुरजेवाला ने कसा तंज
भोपाल। महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में अक्टूबर में उज्जैन भेजे गए 70 ट्रक गमले लापता हो गए हैं। इन गमलों को नगर निगम के उद्यान विभाग ने उज्जैन भेजा था। कार्यक्रम के बाद इन्हें वापस इंदौर नगर निगम लाया जाना था, लेकिन इन्हें आज तक नहीं लाया जाना बताया जा रहा है। यहां तक कि नगर निगम के उद्यान विभाग में तो इन गमलों और उनमें लगे पौधों को उज्जैन भेजने और वापस लाने के बारे में रिकॉर्ड ही नहीं है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इन गमलों और उनमें लगे पौधों को उज्जैन ले जाने के लिए लाखों रुपए का किराया भी भुगतान किया जा चुका है।
जानकारी अनुसार उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए इंदौर उज्जैन रोड को संवारने का काम इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को सौंपा गया। इसके लिए नगर निगम इंदौर के अधिकारियों ने इंदौर की सीमा से उज्जैन तक के महाकाल लोक तक सड़क को रंगारंग रोशनी और आकर्षक पौधे लगे गमलों से सजाया था। सूत्र बताते हैं कि इंदौर से महाकाल लोक उज्जैन तक पौधे लगे गमलों से सजाने के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा 70 ट्रकों में भरकर गमले भेजे गए। सूत्र बताते हैं कि इस काम के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहवाही लूटने के लिए और अपना नाम करने के लिए करीब पांच लाख रुपए का भुगतान भी किया गया। हालांकि पूरे मामले में उद्यान विभाग के अधिकारी अनभिज्ञता दर्शा रहे हैं।
सूचना का अधिकार अधिनियम से हुआ खुलासा
मामले की जानकारी लगने पर सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत एक आवेदन लगाकर 70 ट्रकों में भरकर भेजे गए गमले और उन्हें उज्जैन ले जाने और वापस लाने के संबंध में खर्च किए गए लोकशन से संबंधित दस्तावेज जब उद्यान विभाग से मांगे गए तो विभाग ने आवेदक को लिखित में दिया कि इससे संबंधित कोई भी रिकॉर्ड अनुसार नस्ती या दस्तावेज संधारित ही नहीं है। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि क्या इतने बड़े कार्यक्रम के लिए नगर निगम इंदौर के अधिकारियों ने सेवाएं दी, लाखों रुपए लोकधन भी खर्च किया गया। और तो और 70 से भी ज्यादा ट्रकों में भरकर जो गमले और उनमें पौधे लगे थे वे सब कहाँ गए?
कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है –
पहले “महाकाल लोक” में भयंकर घोटाला किया,अब महाकाल भेजे 70 ट्रक गमले ही “ग़ायब” हो गए।
शिवराज जी,भ्रष्टाचार की कितनी भेंट चढ़ेगा मध्यप्रदेश,
महाकाल लोक के गेट व मूर्तियों में घोटाला,
अब “गमला चोर” भी !!!!!!
भाजपा की “विदाई” से ही “चोरी और सीनाज़ोरी” का प्रपंच ख़त्म होगा व मध्यप्रदेश बचेगा।