Shah Rukh Khan: एसआरके के बेटे 'आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड के कपड़े सस्ते करने की हुई डिमांड

Shah Rukh Khan: Demand to make clothes of SRK's son 'Aryan's clothing brand cheaper

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही वह फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन के जरिए जुड़े रहते हैं, जिसमें वह फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। हाल ही में शाहरुख ट्विटर पर लाइव आए और उन्होंने एक बार फिर आस्क एसआरके सेशन शुरू किया। इस बार भी उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स के चुलबुले सवालों का जवाब मजेदार अंदाज में दिया। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड के बारे में भी बात की।
दरअसल, हाल ही में शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है, जिसके लग्जरी कपड़े बहुत महंगे हैं। कपड़ो की भारी भरकम कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर आर्यन खान को ट्रोल भी किया गया था। वहीं, अब आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से आर्यन के लग्जरी कपड़ों की कीमत कम करने के लिए कहा, जिस पर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
ट्विटर पर एक यूजर ने शाहरुख से कहा कि आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड के जैकेट थोड़ा 1000-2000 वाले भी बनवा दीजिए, वह खरीदने में तो घर चला जाएगा। इस बात पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा कि यह क्लोदिंग ब्रांड वाले मुझे भी सस्ते कपड़े नहीं बेच रहे हैं। कुछ करता हूं। बता दें कि क्लोदिंग ब्रांड के विज्ञापन में शाहरुख और आर्यन ने पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा की थी और इसके जरिए आर्यन ने बतौर निर्देशक डेब्यू भी किया।
वहीं, बात करें शाहरुख खान के आने वाली फिल्मों के बार में तो बीते दिन किंग खान ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया था कि 'जवान' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब यह फिल्म सात सितंबर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म दो जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन के काम के चलते इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही शाहरुख फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे।

0/Post a Comment/Comments