Karishma Tanna On Pregnancy Rumors: प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर करिश्मा तन्ना को आई हंसी, बोलीं- अपने दिमाग यूज कीजिए

Karishma Tanna On Pregnancy Rumors: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पिछले काफी वक्त से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद इस सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए इस अफवाह को सिरे से खारिज किया है।

प्रेग्नेंसी की उड़ी अफवाह (Karishma Tanna On Pregnancy Rumors)

हाल ही ‘स्कूप’ (Scoop) फेम करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो को देखकर लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को हवा दे दी थी। आइए जानते हैं पूरा मामला। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में करिश्मा तन्ना को उनके पति के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान पैप्स ने उनकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। इन वीडियो और फोटो को देखने के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं।

रेस्ट्रॉ के बाहर किया था स्पॉट

दरअसल एक्ट्रेस पोज देने के दौरान बार-बार अपने पेट पर हाथ रख रहीं थीं। फिर क्या था लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। अब खुद एक्ट्रेस ने इस वीडियो की सफाई में कुछ कहा है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने कहा कि, “उस दिन मैंने बहुत ज्यादा खा लिया था इसलिए मैं चलते-चलते अपना पेट रब कर रही थी और सभी को ये लगने लगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। फिर जब मैंने ये खबरें तो मुझे काफी हंसी आई थी। प्लीज अपने दिमाग यूज कीजिए। ये क्या अफवाहें हुईं।”

जल्द ही स्कूर में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) बहुत जल्द ‘स्कूप’ (Scoop) में नजर आने वाली हैं। इस शो में करिश्मा एक पत्रकार की रोल निभाएंगी। इसमें करिश्मा के अलावा इस शो में मोहम्मद जीशान अय्यूब, हरमन बवेजा और तनिष्ठा चटर्जी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। ये सीरीज 2 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

The post Karishma Tanna On Pregnancy Rumors: प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर करिश्मा तन्ना को आई हंसी, बोलीं- अपने दिमाग यूज कीजिए appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments