Jogira Sara Ra Ra Trailer Out: रिलीज हो गया जोगीरा सारा रा रा का ट्रेलर, जुगाड़ ढूंढते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Jogira Sara Ra Ra Trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर फैंस के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म “जोगीरा सारा रा रा” (Jogira Sara Ra Ra) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। जल्द ही फिल्म रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेहा शर्मा लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

सामने आया फिल्म का ट्रेलर (Jogira Sara Ra Ra Trailer Out)

लंबे ब्रेक के बाद एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर फैंस के बीच लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। आखिरकार फिल्म का ट्रेलर 1 मई को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) दर्शकों को लोट पोट करने के लिए तैयार हैं। फिल्म को लेकर अभी से ही फैंस के बीच बज बना हुआ है।

फुल फैमिली पैकेज है फिल्म

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) यानी कि जोगी प्रताप बात-बात पर जुगाड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ नेहा शर्मा (Neha Sharma) काफी चंचल लड़की के रोल में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि नेहा शर्मा यानी कि डिंपल शर्मा नवाजुद्दीन से शादी करने के लिए पीछे पड़ी हैं, जबकि नवाजुद्दीन उतना ही पीछे हट रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि ये मूवी दर्शकों को जी भर के गुदगुदाने वाली है। यह फिल्म फुल फैमिली फिल्म दिखाई दे रही है जिसमें जम-जम कर कॉमेडी का तड़का परोसा गया है।

मल्टी स्टारर है फिल्म

कुंदरन नंदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन और नेहा की मस्ती भरी लड़ाई और नोक-झोक देखने को मिलती है। मल्टी स्टारर इस फिल्म ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा के अलावा संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महाअक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) भी नजर आने वाले हैं। फिल्म 12 मई को थिएटर में रिलीज की जाएगी।

The post Jogira Sara Ra Ra Trailer Out: रिलीज हो गया जोगीरा सारा रा रा का ट्रेलर, जुगाड़ ढूंढते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments