Hrithik Roshan With Jr NTR: कुछ इस अंदाज में ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को किया बर्थडे विश, War 2 भी हुई कन्फर्म

Hrithik Roshan With Jr NTR: आज टॉलीवुड के स्टार जूनियर एनटीआर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक स्टार को अपने-अपने अंदाज में विश कर रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन में भी अपने स्टाइल में एक्टर वो बर्थडे विश किया है।

ऋतिक रोशन ने किया बर्थडे विश (Hrithik Roshan With Jr NTR)

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को अपने स्टाइल में विश करने के साथ ही साथ इस बात पर भी मुहर लगा दी है कि दोनों यशराज बैनर के तले बन रही फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं। जूनियर एनटीआर को 40 वां बर्थडे विश करने के अंदाज से ये साफ पता चल रहा है कि दोनों अपकमिंग फिल्म में धमाल मचाते नजर आने वाले हैं।

ट्वीट कर लिखी ये बात

ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के बर्थडे के दिन उन्हें सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर विश करते हुए कहा, ‘हैप्पी बर्थडे तारक… जन्मदिन पर तुम्हें खुशियों भरा दिन और एक्शन से भरपूर साल मिले। युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतजार है दोस्त। भगवान करे तुम्हारा दिन खुशियों और शांति से भरा हुआ बीते। जब तक हम मिले… जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त’। बता दें कि ऋतिक ने ये पोस्ट ट्विटर हैंडल से किया है।

साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे स्टार्स

अब जिस पल से एक्टर ने ये पोस्ट किया है उसी पल से फैंस में एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है। फैंस के बीच में इसका जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। वे सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। फैंस दोनों स्टार को एक साथ देखने के लिए काफी बेताब हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये अविश्वसनीय है। मैं अपने दोनों फेवरेट को ऑन स्क्रीन देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ बता दें कि ये पहली बार होने वाला है कि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में काम करने जा रहे हैं। वे यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले हैं।

The post Hrithik Roshan With Jr NTR: कुछ इस अंदाज में ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को किया बर्थडे विश, War 2 भी हुई कन्फर्म appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments