Bloody Daddy Trailer: सामने आ गया ब्लडी डैडी का दमदार ट्रेलर, शाहिद कपूर और रॉनित रॉय की लड़ाई लेगी जबरदस्त मोड़

Bloody Daddy Trailer: कबीर सिंह फेम शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के चलते वे पिछले काफी वक्त से चर्चा में हैं। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे देख फैंस दंग रह गए हैं।

रिलीज हुआ दमदार ट्रेलर (Bloody Daddy Trailer)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे देख एक बार फिर शाहिद कपूर ने अपनी दमदार स्किल से सबको हैरान कर दिया है। बता दें कि ‘ब्लडी डैडी’ के ट्रेलर में शाहिद कपूर का जबरदस्त एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है। शाहिद एकदम किलिंग मशीन बनकर लोगों को काटते, हवा में उछालते नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में ड्रग्स और गैंगवार देखने को मिल रहा है। ‘ब्लडी डैडी’ में खूब मार-धाड़, रेजर शार्प एक्शन और खूब सारे स्टंट व मसाला देखने को मिल रहा है।

9 जून को होगी रिलीज

फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। जिस पल से इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।  शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में शाहिद कपूर के अलावा रोनित रॉय, संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

फर्जी से किया था ओटीटी पर डेब्यू

शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के अलावा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी और इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हो चुका है। वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर को आखिरी बात वेब सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था। वेब सीरीज ‘फर्जी’ से शाहिद कपूर ने डिजिटल डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज को फैंस से जबरदस्त प्यार और रिस्पॉन्स मिला था।

The post Bloody Daddy Trailer: सामने आ गया ब्लडी डैडी का दमदार ट्रेलर, शाहिद कपूर और रॉनित रॉय की लड़ाई लेगी जबरदस्त मोड़ appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments