मध्य प्रदेश के बच्चों ने भी मारी यूपीएससी में बाजी...वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार विवेक की बेटी भूमि ने भी मारी बाजी...

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के युवाओं ने बाजी मार ली है। सतना जिले की स्वाति शर्मा ने इसमें 15वीं रैंक हासिल की है। स्वाति मैहर तहसील के भटनवारा गांव की निवासी हैं और इनके पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। वहीं धार की संस्कृति सोमानी ने 49वीं रैक हासिल की है, इनके पिता धार जिला भाजपा अध्यक्ष हैं। जबलपुर में चेरीताल निवासी सुजीत जैन की बेटी सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की है।
भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार विवेक की पुत्री भूमि श्रीवास्तव ने भी बेहतर रैंक के साथ यूपीएससी पास किया है। 

0/Post a Comment/Comments