दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा मंत्री अपनी विधानसभा में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। उनके सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के नाराज कार्यकर्ता हैं और उन्हीं को लेकर अब वह लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं। इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राजा मानसिंह तोमर मंडल में बैठक आयोजित की, जिसमें बीजेपी के सभी सिंधिया समर्थक और मूल कार्यकर्ताओं को बुलाया। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा का चुनाव है और ऐसे में हम सबको गिले-शिकवे दूर कर पार्टी के काम में जुट जाना चाहिए।
बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हो सकता है कि मुझसे या पार्टी से कुछ ऐसी गलतियां हो गई हैं, जिससे आप नाराज हो सकते हैं। लेकिन सभी गिले-शिकवे दूर कर हमें अब चुनावी मैदान में आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती है और आपकी ही मेहनत है, जिसके कारण शहर में विकास निरंतर प्रकृति से बढ़ रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सभी गिले-शिकवे दूर होने चाहिए और जिस कार्यकर्ता को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो वह कभी भी मेरे पास आ सकता है। हम सब मिलकर परेशानियां दूर करने की कोशिश करेंगे।
बैठक के बाद गिले-शिकवे दूर करने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नाराज कार्यकर्ताओं के साथ रस्साकशी का खेल खेला। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यकर्ताओं के साथ रस्सी खींचते नजर आए और इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने खूब मस्ती भी की। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
Post a Comment