असल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले अपने मैरिज एनिवर्सिरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह को शादी की सालगिरह पर बधाई दी थी। उस वीडियो में कुछ महिलाएं चूल्हे पर खाना बना रही थीं और सीएम की पत्नी वहां मसाला पीस रही थीं। कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय मामी जी! अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ खत्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। व्यक्तिगत वीडियो का राजनीति के लिए इस्तेमाल करने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान इसका जवाब दिया है।
कार्तिकेय सिंह चौहान ने लिखा कि मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही। सुख और दुख में उनका संबल बनीं लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम को नहीं समझती है। वो हर बात में राजनीति देखती है। कार्तिकेय ने आगे लिखा कि आखिर करें भी क्यों न, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है। परिवार के लिए उन्हें समय कम ही मिलता है।
सीएम के बेटे ने आगे कहा कि ऐसे कुल पल वो कभी-कभी साझा करते हैं लेकिन कितनी गिरी है कांग्रेसी सोच कि राजनैतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है। बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नजर से बचाएं।
Post a Comment