बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन, पहलवानों के समर्थन में हजारों किसान पहुंचे

नई दिल्ली।जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने से खाप और किसान संगठन जुड़े हैं। रविवार को बड़ी संख्या में यहां प्रदर्शनकारी जमा हुए। दिल्‍ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। अपने लोगों के बीच, पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि बड़े जैसा कहेंगे, वैसा करेंगे। पहलवान पिछले 15 दिन से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सिंह ने एक वीडियो में कहा कि अगर उनपर लगा एक भी आरोप साबित हो गया है तो वह फांसी लगा लेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज पहलवानों के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन करेगा। 

दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर खाप चौधरियों की बैठक शुरू हो चुकी है। इसी में आगे की रणनीति पर फैसला होगा। किसान नेता नरेश टिकैत बाद में घोषणा कर सकते हैं।इधर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। सभी एंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने करीब 300 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया है।बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जो बहादुरगढ़ (हरियाणा) से जुड़ता है।फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सभी वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है।
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उम्मीद है कि आज की खाप महापंचायत सफल होगी। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित टॉप् पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विनेश ने शनिवार को कहा, 'हम उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो यहां हमारे साथ यहां बैठे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं। इंसाफ की इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने के लिए हम पूरे देश का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम इस लड़ाई में सफलता हासिल करेंगे ताकि सच्चाई की जीत हो।'

0/Post a Comment/Comments