भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के बारे में जिन अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है, वह निहायत शर्मनाक है। पूर्व मंत्री एवं विधायक तरुण भनोट ने आज जारी एक बयान में यह बात कही।
श्री भनोट ने कहा कि शर्मा उन कमलनाथ जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं जिनके ऊपर 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक एक पैसे का आरोप नहीं लगा है। मध्यप्रदेश का नव निर्माण करने वाले श्री कमलनाथ पर झूठे और हास्यास्पद आरोप लगाकर शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि उनकी राजनीति झूठ, फरेब, षड्यंत्र और सौदेबाजी पर टिकी है।
पूरा प्रदेश जानता है कि पन्ना जिले में अवैध रेत खनन का सबसे बड़ा माफिया कौन है? वहां अवैध खनन किसके लोग करते हैं? शर्मा मध्य प्रदेश की जनता को बताएं कि अवैध खनन के पीछे उनका हाथ है या नहीं?
भनोट ने कहा कि राज्य सभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन और जमीन पर अवैध कब्जों के मामले में साक्ष्यों सहित बीडी शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की है। यह जांच किसके इशारे पर रोकी गई है?
श्री भनोट ने पूछा कि कृषि विस्तार अधिकारी के चयन में भ्रष्टाचार करने वाले कौन हैं? विधानसभा में निष्पक्ष जांच के कराने की घोषणा करने वाले सीएम ने उन्हें क्यों बचा रखा है? प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के अधिकांश प्रोफेसर रजिस्ट्रार से मासिक उगाही करने वाला कौन है?
शर्मा बताएं कि आखिर वह क्या वजह है कि उनके परिवार के लोगों को ही नियमों को ताक पर रखकर वाइस चांसलर और दूसरे सरकारी पदों पर तैनात कर दिया जाता है।
शर्मा बताएं कि विक्रम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सभरवाल पर जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गुंडों ने हमला किया था तो उनको संरक्षण देने वाला नेता कौन था?
मध्यप्रदेश में पिछले 18 साल से कमीशन दलाली, सौदेबाजी और भ्रष्टाचार की सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से हम जानना चाहते हैं कि व्यापम घोटाला किसने किया, डंपर घोटाला किसने किया, पुलिस भर्ती घोटाला किसने किया, ई टेंडरिंग घोटाला किसने किया, नर्सिंग कॉलेज घोटाला कौन कर रहा है, और योजनाओं के नारियल फोड़कर एडवांस कमीशन लेने का घोटाला कौन कर रहा है। शर्मा और उनकी पार्टी घोटालों की डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर है।
मामा की कमीशनराज सरकार को वीडी शर्मा के कारनामों पर 'करप्ट फाइल्स' फिल्म बनानी चाहिए।
मैं श्री विधि शर्मा से स्पष्ट कहना चाहता हूं की कमलनाथ जी ने अपना पूरा जीवन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित किया है और वे राजनीतिक जीवन में ईमानदारी और सच्चाई का जीता जागता उदाहरण हैं। निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के चुनाव में बुरी तरह से हारने वाली है लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सारी राजनीतिक गरिमा छोड़कर ओछे बयान देने लगे।
Post a Comment