एक बयान में उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पिता ने पार्टी को सींच कर आज इस लायक बनाया कि वो आज सत्ता में है, उसका अपमान हो रहा है। पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी के पूर्व मंत्रियों का कांग्रेस का दामन थामने की अटकलों पर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि का और भी नेता हमारे संपर्क में है। पार्टी छोड़ कर गए थे उसमें कुछ विधायक भी मेरे संपर्क में हैं।उनकी कुछ डिमांड है उसके बारे में मैंने कमलनाथ जी को बता दिया है वह चर्चा करेंगे।
सत्तन गुरु ने सीएम के साथ आज होने वाली मुलाकात टाली, दिग्विजय सिंह से फोन पर हुई लंबी चर्चा
अपनी बेबाकी से बीजेपी को बैचेन करने वाले सत्यनारायण सत्तन यानी गुरु ने गर्मी के मौसम में जारी बारिश के बीच प्रदेश में सियासी उमस को बड़ा दिया है..कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा के खिलाफ सीधे तौर पर विरोध का झंडा उठाने वाले गुरु ने शिवराज सिंह चौहान के साथ आज होने वाली मुलाकात टाल दी है..सत्तन गुरु ने बताया कि उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को बता दिया है कि पारिवारिक कारणों के चलते आज नहीं आ सकेंगे..इसी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच दिग्विजय सिंह ने सत्तन गुरु को फोन लगातार लंबी चर्चा की है,जो राजनीतिक पंडितों के भी कान खड़े करने के लिए काफी है..सत्तन गुरु ने दिग्विजय सिंह के साथ चर्चा के बाद उनसे पुराने संबंधों का हवाला देते हुए,उनकी जमकर तारीफ भी कर दी है..सत्तन गुरु का यह भी कहना है कि दीपक जोशी में उनके पिता जितनी योग्यता नहीं है,लेकिन भंवर सिंह शेखावत दृढ़ निश्चय वाले नेता है,हालांकि इन दोनों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर गुरु को संशय है..इधर लगातार बेबाक बयानबाजी कर रहे सत्तन गुरु ने ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके साथ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर भी तीखी टिप्पणी की है..सत्तन गुरु ने कहा कि हमें पार्टी में किसी के शामिल होने से कोई दिक्कत नहीं है...सभी का स्वागत है..लेकिन ओरिजनल और सबस्टिट्यूट के बीच अंतर करना पड़ेगा..अगर कोई पदाभिलाषी कमिटमेंट के साथ आता है,तो वह भारतीय जनता पार्टी के सकारात्मक कार्यकर्ताओं का हक मारता है..मेरी बस यही लड़ाई है।
Post a Comment