नारी सम्मान योजना कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल होगी, ये प्रदेश के विकास का रोडमैप होगा... कमलनाथ

भोपाल। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की अध्यक्षता में वचन पत्र समिति की बैठक हुई है। इसमें महिला, कर्मचारी, युवा, व्यापारी सहित सभी वर्गों से जुड़े मुद्दों पर विचार कर इन्हें प्राथमिकता में रखने का निर्णय लिया गया। नारी सम्मान योजना, पुरानी पेंशन बहाली और किसानों की ऋण माफी की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है। युवाओं के लिए उद्यम योजना की घोषणा जल्द की जाएगी।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सज्जन वर्मा, मुकेश नायक, सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। 
बैठक में नारी सम्मान योजना को वचन पत्र का भाग बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें महिलाओं को प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये और पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सरकार में आने पर 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी तो किसानों की बकाया ऋण माफी भी होगी। सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली देने की योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभांवित हों। अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग के साथ सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए लागू की जाने वाली योजनाएं भी वचन पत्र में शामिल की जाएंगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि वचन पत्र प्रदेश के विकास का रोडमैप होगा। इसकी पूर्ति के लिए पहले दिन से ही प्रयास प्रारंभ हो जाएंगे। 

0/Post a Comment/Comments