यूपीएससी में पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर कहती हैं, "इसे हासिल करने के लिए अनुशासित और ईमानदार होना होगा। इससे पहले यूपीएससी 2022 परीक्षा की टॉपर इशिता किशोर ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा, यूपी में अपने निवास पर खुशी मनाई। इशिता कहती हैं कि मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था। जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी।
घर से पढ़ाई कर हासिल किया यह मुकाम
इशिता का ऑल इंडिया टॉप करना इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ये मुकाम घर से पढ़ाई करके हासिल की है। उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन का चयन किया था।
अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में किया है ग्रेजुएशन
इशिता ने 2014 में बाल भारती स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद 2017 में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है। सिविल सेवा परीक्षा में ये उनका तीसरा प्रयास था। दो अगस्त 1996 को जन्मीं इशिता को मधुबनी पेंटिंग पसंद है।
संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर की दो बेटियों ने टॉप करके जिले और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ग्रेटर नोएडा स्थित जलवायु विहार सोसाइटी की रहने वाली इशिता किशोर ने टॉपर किया जबकि स्मृति मिश्रा का देश भर में चौथा स्थान रहा। इसके अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसरे पर उमा हरथी एन रहीं। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं।'
Post a Comment