BJP-JJP के 15-20 MLA हमसे जुड़ने को तैयार: हरियाणा कांग्रेस

चंडीगढ़। हरियाणा में 8 साल से सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी के दावे से जुड़े सवाल पर उदयभान ने कहा कि ये सही बात है कि जेपी के पास JJP-BJP के ऐसे 15-20 नेताओं की लिस्ट है जो कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं। ये लिस्ट मेरे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास भी है। हम इस लिस्ट को फिलहाल जारी नहीं करेंगे। जैसे ही मनोहर सरकार चुनाव की तारीख की घोषणा करेगी, हम तुरंत ये लिस्ट जारी कर देंगे।
उदयभान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का घमंडी चेहरा उजागर हुआ है। जो लोग उनसे सवाल करने आते हैं वे उन्हें वहां से निकलवा देते हैं। उनकी पिटाई करने की बात करते हैं। उनके कार्यक्रमों में महिलाओं को बेइज्जत करना पड़ रहा है जो लोग बिजली मांगते हैं उनके घरों में लगाने की छापे बात करते हैं। इससे मुख्यमंत्री का घमंड ही नहीं बल्कि उनकी हताशा भी झलकती है।
2000 के नोट वापसी पर केंद्र पर बोला हमला
केंद्र सरकार द्वारा 2000 के नोट वापस लेने के आदेश पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस बात से यह साफ हो जाता है कि नोटबंदी बिल्कुल फेल हुई है। 2000 के नोट को बंद करना सरकार की दूसरी विफलता को दर्शाता है। सरकार ने जब नोटबंदी की थी, तब कहा था कि काला धन वापस आ जाएगा।
काला धन तो वापस आया नहीं उल्टा स्विस बैंक में काले धन की मात्रा दोगुनी हो गई। प्रधानमंत्री को अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए और देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

0/Post a Comment/Comments