Aishwarya Rai Bachchan At Cannes 2023: कान्स 2023 का आगाज हो चुका है। 16 मई से शुरू हुआ कान्स 27 मई तक चलने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सितारों इसमें शिरकत करने वाले हैं। बात करें बॉलीवुड की तो सारा अली खान, उर्वषी रौतेला, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इसमें शिरकत की है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने की एंट्री (Aishwarya Rai Bachchan At Cannes 2023)
ऐसा लगता है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल ऐश्वर्या राय बच्चन के बिना अधूरा है। तभी तो एक्ट्रेस इस इवेंट में एंट्री न करें ऐसा हो सकता है। एक बार फिर ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने रेड कार्पेट लुक से सुर्खियां बटोर ली हैं। इस बार एक्ट्रेस बेहद ही अलग अंदाज में इवेंट में पहुंची। उनकी रेड कार्पेट से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं।
ब्लैक-सिल्वर गाउन में खूब ढाया कहर
इस बार एक्ट्रेस सिल्वर और ब्लैक कलर के हैवी गाउन में नजर आईं। बो और हैवी हुडी स्टाइल का उनका ये गाउन काफी अट्रैक्टिव लग रहा था। उनकी ड्रेस की सबसे खास चीज थी सिल्वर कलर का हैवी हुडी पैर्टन। उनके लुक ने सबका ध्यान एक्ट्रेस की तरफ खींच लिया। हर तरफ एक्ट्रेस के लुक की चर्चा हो रही है। ओपन हेयर और बोल्ड लुक में वे एकदम कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए नजर आईं। कहा जा रहा है उनका इस बार का अंदाज सबसे ही अलग रहा।
ग्रीन ड्रेस में भी जमाया रंग
बता दें कि एक्ट्रेस साल 2002 से ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगातार भाग ले रही हैं। इस बार कान्स में ऐश्वर्य़ा के अलावा सारा अली खान, उर्वशी रौतेला और मानुषी छिल्लर भी पहुंची हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस को ग्रीन कलर की ड्रेस में देखा गया जहां वोअनुपमा चोपड़ा के साथ पोज देती दिखाई दीं। इन फोटोज में ऐश्वर्या की ड्रेस से लेकर हील्स तक की काफी चर्चा हुई।
The post Aishwarya Rai Bachchan At Cannes 2023: इस बार कान्स 2023 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बटोर लीं सुर्खियां appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment