डिंडौरी में रोड एक्सीडेंट में 3 युवकों की मौत, शादी से लौट रहे थे
डिंडौरी में एक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह 9.30 बजे गाड़ासरई थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा गांव में हुआ। गाड़ासरई थाना प्रभारी वेदराम हिनोते ने बताया कि बोंदर तिराहे के शिवरी गांव में हीरा सिंह आयाम के घर शादी थी। अनूपपुर जिले के चित्रभान मार्को (25), कैलाश उर्फ गोलू परस्ते, मनीष तेकाम (25) इस शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। चित्रभान की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Post a Comment