ग्वालियर में कार पलटने से आयुर्वेदिक कॉलेज प्रिंसिपल के बेटे समेत 2 की मौत; डिंडौरी में 3 की जान गई

ग्वालियर। ग्वालियर में हाईवे पर कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा सिरोल इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। इस कार में आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश शर्मा का बेटा शिवम शर्मा (21), अपने दोस्त जयराज सक्सेना के साथ सवार था। दोनों हाईवे स्थित एक होटल में मैरिज एनिवर्सरी के फंक्शन से लौट रहे थे। शिवम की मौके पर ही मौत हो गई थी। जयराज ने रविवार दोपहर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जयराज ने हाल ही में MBA पूरा किया था और उसे ईवाय कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर जॉइनिंग लेनी थी।
डिंडौरी में रोड एक्सीडेंट में 3 युवकों की मौत, शादी से लौट रहे थे
डिंडौरी में एक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह 9.30 बजे गाड़ासरई थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा गांव में हुआ। गाड़ासरई थाना प्रभारी वेदराम हिनोते ने बताया कि बोंदर तिराहे के शिवरी गांव में हीरा सिंह आयाम के घर शादी थी। अनूपपुर जिले के चित्रभान मार्को (25), कैलाश उर्फ गोलू परस्ते, मनीष तेकाम (25) इस शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। चित्रभान की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

0/Post a Comment/Comments