माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर मस्क को करीब 134.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इसके मुकाबले मस्क सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें सोमवार को पीएम मोदी का नाम भी जुड़ गया। बड़ी बात यह भी है कि मस्क अपने ही देश के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं।
दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क
इससे पहले एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने थे। 193 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इसी महीने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले शख्स बने थे। 51 वर्षीय एलन मस्क ने फॉलोअर्स के मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया था।
ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर
इससे पहले एलन मस्क ने चार अप्रैल को ही ट्विटर के आइकॉनिक लोगो को बदल दिया था, जिसके बाद ट्विटर के डेस्कटॉप यूजर्स को नीली चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर नजर आ रही थी। खुद एलन मस्क ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया था। इसके दो दिन बाद फिर से ट्विटर की चिड़िया वापस आ गई।
वैश्विक नेता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के
बड़े नेताओं में गिने जाते हैं।एक समय था जब अमेरिका ने उन पर बैन लगा दिया था। गोधरा कांड के बाद अमेरिका ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर बैन लगा दिया था। उसके बाद जब अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रैड वेल्कम हुआ तो वहां के राष्ट्रपति की आंखें खुली की खुली रह गईं।
Post a Comment