Salman Khan: सलमान खान ने मारा शहनाज गिल के फैंस को ताना, SidNaaz के सवाल पर उतर गया एक्ट्रेस का मुंह

Salman Khan: एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म हैं और सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं पूजा हेगड़े फिल्म में सलमान खान की हिरोइन हैं। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही हैं। उससे पहले फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में लगी हुई है।

“द कपिल शर्मा शो” में नजर आए सलमान-शहनाज (Salman Khan)

इस कड़ी में सलमान खान से लेकर शहनाज गिल तक टीवी के बेहद ही पॉपुलर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” में नजर आए। फिल्म के स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सेट पर पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने बातों-बातों में शहनाज गिल को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। दरअसल कपिल के साथ मस्ती करने के दौरान सलमान ने शहनाज और सिद्धार्थ को लेकर ऐसी बात बोल दी जिसको सुन थोड़ी देर के लिए सब शांत हो गए। यहां तक की शहनाज गिल के चेहरे पर भी मायूसी छा गई।

सलमान खान ने सिडनाज पर किया कमेंट

बता दें कि जब कपिल शर्मा ने शहनाज गिल से पूछा कि वह इतनी प्यारी कैसे हैं तो इस पर शहनाज गिल ने बताया कि वे शुरू से ही ऐसी हैं। इतने में ही सलमान खान ने बीच में बोलना शुरू किया और कहा कि, ‘उसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ बोलते हैं लोग और ये सिडनाज-सिडनाज क्या लगा रखा है। सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है। वो जा चुका है। जिंदगी भर सिडनाज करेगी क्या। शादी नहीं करेगी। इसको भी अपना घर बसाना है। बच्चे करने हैं। ये तुम लोग क्या सिडनाज लगा रखे हो।’ सलमान खान की इन बातों के दौरान सभी लोग एकदम शांत नजर आए और खुद शहनाज गिल के चेहरे पर भी उदासी छा गई।

ईद पर धमाल मचाएंगे दबंग खान

बात करें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की तो फैंस के बीच इसका बज बना हुआ है। इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ ही साथ  वेंकटेश दग्गुबती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भी नजर आने वाले हैं। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज कर रहे हैं।

The post Salman Khan: सलमान खान ने मारा शहनाज गिल के फैंस को ताना, SidNaaz के सवाल पर उतर गया एक्ट्रेस का मुंह appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments