स्वास्थ्य मंत्री के लेटर पैड की जानकारी दी
थाना प्रभारी ने बताया, मेडिकल और दवाइयों के टेंडर के नाम पर एक करोड़ 39 लाख की धोखाधड़ी किया है। पैसे तकरीबन छह महीने पहले लिए थे। मामले में स्वास्थ्य मंत्री के लेटर पैड की जानकारी दी गई। पूरी मामले की जांच की जा रही है, अगर अर्जित वर्मा के खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दवाइयों के टेंडर के नाम पर फर्जीवाड़ा
बता दें, आरोपी अर्जित वर्मा जो की एबी वेरियर्स सर्विसस के प्रोपराइटर है, जिसके आड़ में खंडवा के आदित्य गगराडे से 50 लाख रुपये तो कटनी के अन्य चार लोग जिनमें रूपेश सरावगी से 20 लाख, सिद्धार्थ खर्द से 30 लाख तो अरुण कुशवाहा से 15 लाख की राशि दवाइयों के टेंडर के नाम पर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया। वहीं, जब आवेदकगण लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो पहले तो पैसे देने से आनाकानी की, फिर खुद आत्महत्या करते हुए सभी को फंसाने की धमकी देने लगा। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मामले को जांच में जुटी हुई है।
Post a Comment