एमपी में संगठन पदाधिकारियों के लिए नई गाइड लाइन, बीजेपी से चुनाव लडना है तो पहले इस्तीफा देना होगा

भोपाल। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना संजोए नगर और जिला अध्यक्ष के सपनों पर बीजेपी आलाकमान ने पानी फेर दिया है. आलाकमान की ओर से एक नया नियम लाया गया है. इसके तहत अगर नगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को चुनाव लड़ना है तो उन्हें पहले इस्तीफा देना होगा. यह अभी कथन है. इसे अमल में लाया जाएगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
पिछले दिनों भोपाल के नजदीक एक रिसॉर्ट में बीजेपी के बड़े नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई थी. इसमें हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी शामिल हुए थे. खबर यह है कि बीजेपी की उस बैठक में यह तय किया गया है कि यदि पार्टी संगठन का कोई पदाधिकारी चुनावी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है, तो उसे संगठन के अपने पद से इस्तीफा देना होगा।
बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद बैठक में मौजूद कई नेताओं के कान खड़े हो गए. क्योंकि बीजेपी में कई ऐसे नेता हैं जिनके पास संगठन में अहम जिम्मेदारी हैं, लेकिन वो 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा रखते हैं. अगर वह बतौर उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं, तो पहले उन्हें संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त होना पड़ेग।

0/Post a Comment/Comments