कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने हाल ही में दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और कमलनाथ वैसे ही चुनाव हारेंगे, जैसे अमेठी से राहुल गांधी हारे थे।
कमल पटेल ने कहा- छिंदवाड़ा के सातों विधानसभा क्षेत्र हम जीतेंगे और लोकसभा सीट जीतकर कमलनाथ और कांग्रेस का सफाया करेंगे। जब हमने पूछा कि आप कविता पाटीदार के साथ छिंदवाड़ा में मेहनत कर रहे हैं, रिजल्ट कैसे आएंगे? इस पर पटेल ने कहा कि रिजल्ट अच्छे आएंगे। क्या कविता पाटीदार अमेठी जैसा सीन दोहराएंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा- बिल्कुल।
कविता पाटीदार हो सकती हैं छिंदवाड़ा का चेहरा
दरअसल, भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार पिछले कुछ महीनों से लगातार छिंदवाड़ा जिले में एक्टिव हैं। पार्टी उन्हें यहां से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। अमित शाह की सभा के पहले कविता पाटीदार ने छिंदवाड़ा जिले के गांव-गांव और शहरों के वार्डों में घूम-घूम कर सभा में लोगों को जुटाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। बताया जाता है कि शाह की सभा में भीड़ जुटाने और सभा को कामयाब बनाने के लिए पाटीदार उस दौरान 24 घंटे में से महज तीन-चार घंटे सोती थीं। कविता मालवा में OBC का बड़ा चेहरा हैं। वे सुंदरलाल पटवा की सरकार में मंत्री रहे भेरूलाल पाटीदार की बेटी हैं और इंदौर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
Post a Comment