कमल नाथ ने किया शिवराज सिंह पर हमला, बोले सीएम शिवराज आखिरी सांसें गिन रहे

Kamal Nath attacked Shivraj Singh, said CM Shivraj is counting his last breaths

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा दौरे पर भाजपा सरकार और सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी आपके पास 6 महीने बचे है, जितनी घोषणाएं करनी है कर लो। बाद में जनता आपको बड़े प्यार से विदा करेगी। इस दौरान कमलनाथ की जुबान भी फिसल गई, वे भाषण के दौरान कहते चले गए कि शिवराज अपनी आखरी सांसें गिन रहे हैं, बाद में उन्होंने सुधार करते हुए कहा कि राजनीतिक आखिरी सांस। मामला जो भी हो, पर इस बात पर अब राजनीति गर्माना तय है। 
शिवराज 25 हजार घोषणाएं कर चुके
बता दें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह जी अब तक 25 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। आपने करोड़ों रुपये का कर्ज लिया है, क्या आपने किसी बेरोजगार को रोजगार दिया। अतिथि शिक्षक, आशा उर्षा कार्यकर्ता इनके लिए आपने क्या किया। आपने बड़े बड़े ठेके दिए उसमें 25 प्रतिशत एडवांस लेकर अपनी कमीशन निकाल ली। पंचायत से लेकर मंत्रालय तक आपका कमीशन सेट है, मप्र भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है, ऐसे में यहां कोई निवेशक आने को तैयार नहीं है। 
छिंदवाड़ा का रोक दिया बजट
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को लेकर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यहां विधायक, मेयर, जिपं अध्यक्ष सभी कांग्रेस के हैं इसलिए छिंदवाड़ा का नाम सुनकर इनके हाथ पैर फूल जाते हैं, इसलिए इन्होंने यूनिवर्सिटी का बजट रोक दिया, छिंदवाड़ा से ये सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। 

0/Post a Comment/Comments