बैतूल परिवार के साथ दो दिन की छुट्टी पर जाएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के दो दिवसीय निजी दौरे पर रविवार को बैतूल जाएंगे। सीएम परिवार के साथ बैतूल के बोरी अभ्यारण जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और दोनों बेटे कुणाल और कार्तिकेय के साथ शाम को भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर शाम को बैतूल जिले के धसाई हेलीपेड पर उतरेगा। धसाई से सीएम कार से धपाड़ा पहुंचेंगे। सीएम रात्रि विश्राम बोरी रिसोर्ट में ही करेंगे।
बता दें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की बोरी इलाके की चुरना रेंज में सबसे ज्यादा टाइगर हैं। सीएम शिवराज अक्सर परिवार के साथ यहां वन्य जीवों को देखने आते है। यह सीएम का परिवार का निजी दौरा हैं।
परिवार के साथ निजी प्रवास पर आएंगे
बैतूल जिले की सीमा से सटे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी अभ्यारण्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ निजी प्रवास पर आएंगे। हालांकि उनके प्रवास का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन प्रशासन तैयारी कर रहा है।
जिले के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसडीएम अनिल सोनी एवं पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को भौंरा और धपाड़ा में हेलीपेड के लिए स्थान का निरीक्षण किया। भौंरा और बोरी में हेलीपैड तैयार किया गया है। एसडीएम अनिल सोनी ने बताया कि सीएम के रविवार शाम को पहुंचने की संभावना है। अधिकृत कार्यक्रम अब तक नहीं मिला है।
बोरी अभ्यारण्य काे जानें
बोरी वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश, मध्य भारत में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है। यह सतपुड़ा रेंज के दक्षिणी ढलानों में स्थित है। वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना वर्ष 1975 में 646 वर्ग किमी के क्षेत्र में की गई थी। रिसॉर्ट्स और सफारी लॉज की शुरुआत के साथ, बोरी वन वन्यजीव प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। यह भोपाल से सिर्फ 140 कि.मी. दूर है और सड़क परिवहन विकल्प द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है । यह मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है और मध्य प्रदेश पर्यटन के तहत आगामी वन्यजीव पर्यटन स्थल के रूप में देखा जाता है। यह देहाती परिदृश्य के साथ तवा नदी से घिरा हुआ है। टाइगर रिजर्व का यह हिस्सा उतना पहाड़ी नहीं है जितना कि राष्ट्रीय उद्यान के मढ़ई प्रवेश द्वार के माध्यम से जंगल तक पहुँचा जा सकता है। इसके अलावा, यह कुछ ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा भी प्रदान करता है जो इस वन्यजीव अभ्यारण्य में जाने का एक अतिरिक्त लाभ है। प्रसिद्ध सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान बोरी वन्यजीव अभयारण्य के उत्तर में स्थित है जहाँ तवा नदी इसकी पश्चिमी सीमा बनाती है। यह अभयारण्य पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व का भी हिस्सा है, इस प्रकार यह मध्य भारत की प्रकृति और वन्य जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

0/Post a Comment/Comments