लोगों से सवाल किया गया कि सीएम की पहली पसंद कौन हैं? इसके जवाब में 31 फीसदी ने बसवराज बोम्मई को सीएम चेहरा बताया. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को 41 प्रतिशत लोगों, जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को 22 फीसदी ने अपनी पहली पसंद बताया. वहीं डीके शिवकुमार को 3 और अन्य को 3 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद कहा।
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कांग्रेस की ओर से डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने प्रचार की कमान संभाली हुई है, लेकिन इसी बीच मेगा ओपिनियन पोल से बोम्मई की चिंता जरूर बढ़ सकती है क्योंकि 41 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर पहली पसंद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बताया है।
यह तो 13 मई को रिजल्ट के दौरान ही पती चलेगा कि लोग बीजेपी को फिर से मौका देते हैं या फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Post a Comment