बिजावर। उप जेल में अपने पुत्र की हत्या के मामले में बंद एक विचाराधीन कैदी ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महतया कर ली। कैदी ने अपने ही पुत्र की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, और बीते 10 माह से जेल में बंद था।
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ थाना क्षेत्र के बांकी गिरौली निवासी नोनेलाल उर्फ गौरीशंकर राय (55) पिता गोकल राय ने करीब 10 माह पूर्व अपने ही 17 वर्षीय पुत्र नीलेश की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बिजावर जेल भेज दिया था। तब से आरोपी यहां पर बंद था। इसी दौरान शनिवार रात को उसने अज्ञात कारणों के चलते जेल में ही आत्महत्या कर ली। जिसकी खबर फैलते ही जेल परिसर में हड़कंप मच गया। जेल परिसर के अंदर ही कैदी द्वारा सुसाइड करने से मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जेल परिसर के अंदर उक्त कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड क्यों की इसकी फिलहाल जानकारी नहीं लग सकती है। सूचना मिलते ही न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस बल जेल परिसर में निरीक्षण करने पहुंचे। करीब 1 घंटे तक प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और जांच पड़ताल की गई। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। बिजावर एसडीओपी रघु केसरी ने बताया कि किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बाकीगिरोली निवासी नौनेलाल राय के विरुद्ध 6 मई 2022 को हत्या का अपराध दर्ज किया गया था। इसी अपराध के तहत उक्त आरोपी बिजावर की उप जेल बंद था। रविवार की सुबह करीब 4 बजे नौनेलाल ने अज्ञात कारणों के चलते जेल के भीतर तौलिए से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही बिजावर उप जेल के जेलर मुकेश मांझी का कहना है कि घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जांच की जा रही है। मामले की जांच ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के द्वारा की जा रही है।
Post a Comment