उज्जैन: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के बाहर महिला पुलिसकर्मी से भिड़ीं बाउंसर, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

उज्जैन। उज्जैन में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन स्थल की सुरक्षा में जुटी महिला बाउंसर और वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गई। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें अलग किया। इसके बाद एक बाउंसर को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो विवाद फिर बढ़ गया। दूसरे बाउंसर भी पुलिस से भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना रविवार की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं एक अन्य वीडियो में एक पुलिसकर्मी कुर्सी लेकर बुजुर्ग के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है।


पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा उज्जैन में चल रही थी और उसमें व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी लगाया गया था। इनमें महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात थीं। इन महिला पुलिसकर्मियों से एक का विवाद हट्टी-कट्टी महिला से हो गया। वह महिला बाउंसर बताई जा रही है। दोनों के बीच कहासुनी होते-होते हाथ-पैर से झगड़ा होने लगा। चोटी पकड़कर दोनों एक-दूसरे को नीचे पटखनी देने के लिए कोशिश करने लगीं। कुछ महिला बाउंसर व महिला पुलिस कर्मी दोनों को अलग-अलग करने की कोशिश करती भी दिखाई दे रही हैं। मात्र नौ सेकंड के यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इसे लाखों लोगों ने देखा।

0/Post a Comment/Comments