भोपाल।लोक निर्माण बिभाग के हीरालाल पटेल, उपयंत्री भोपाल के एक होटल मै रुक कर अपने निलंबन से बहाली का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बहाली के पहले ही उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है की लोक निर्माण बिभाग के प्रमुख सचिब ने गत दिनों सागर संभाग का दौरा किया था।
इस दौरे के समय पटेल को निलंबित कर दिया गया था। जाँच उपरांत बह निर्दोष पाये जाने पर उन्हें बहाल करने के आदेश जारी कर दिए गए। परंतु बहाली की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चलाई जा रही थी। बिभागीय मंत्री ने भी उसे बहाल करने नोटशीट लिखी थी, पर बाबू लेबल पर उसे सामने नहीं आने दिया गया। बहाली के इन्तजार मै ही गरीब के प्राण पखेरू उड़ गए।
इस समूचे मामले मै मंत्री और पी एस ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली है, पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है। उपयंत्री पटेल का रिटायरमेंट भी इसी साल था । उन्हें क्या मालूम था की बहाली आदेश आने के पहले ही उनकी सांसें टूट जाएंगी। विभाग में यह सब काम देखने के लिये एस ई प्रसाशन की भारी भरकम फौज तेंनात है पर वह पूरी तरह नाकारा साबित हो गई है।
Post a Comment