बुढ़ार निवासी केशर सिंह छाबड़ा सतना के मोती गोयल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बुधवार की सुबह लगभग 4 गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीम बुढ़ार पहुंची। केशर सिंह छाबड़ा के अलावा उनके कर्मचारियों के घर भी टीम दबिश देकर दस्तावेज खंगाल रही है।
बुधवार की सुबह जब बुढ़ार अमरकंटक रोड स्थित उनके निवास पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा, तब सरदार केशर सिंह छाबड़ा सतना में थे। यहां का घर और दफ्तर कर्मचारियों के भरोसे ही होना बताया जा रहा है। पिछले कुछ समय से केशर सिंह छाबड़ा परिवार समेत सतना में सेमरिया चौक रीवा रोड पर घर लेकर रह रहे हैं। किसी काम से वो 10 दिन पहले बुढ़ार आए हुए थे।
माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का है काम
सरदार केशर सिंह छाबड़ा का मुख्य काम इन दिनों माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का है। सतना के कारोबारी मोती गोयल के साथ उनकी कई कामों में हिस्सेदारी है। इस कारण दोनों के यहां एक साथ छापामार कार्रवाई की गई है। इसके अलावा छाबड़ा बिल्डकॉम, तरंग में क्रेशर और डामर प्लांट का काम बताया जा रहा है। इसके अलावा रियल स्टेट का भी काम केशर सिंह छाबड़ा कर रहे हैं।
Post a Comment