भोपाल। आज प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को माइनर अटैक आने की खबर से कांग्रेस में हड़कंप मच गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा चलने लगी। हालांकि शाम को गोविंद सिंह का बयान आ गया कि वे स्वस्थ हैं और एक कार्यक्रम में भी जायेंगे।
जानकारी मिली है कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कुछ दिन पहले दांतों का उपचार कराया था। जिसको लेकर उन्होंने खून पतला करने वाली दवा लेना बंद कर दिया था। इस कारण बेन में हल्का खून का थक्का जम गया। जिससे उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। जिससे उनके ब्रेन में हल्का खून का थक्का जम गया और उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि अब नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस तरह की खबरों का खंडन किया है।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि डॉक्टर ने आराम करने के लिए कहा है, लेकिन मेरे क्षेत्र लहार में कार्यक्रम है, इसलिए वहा शामिल होने जा रहा हूँ। हिंदुस्तान में तमाम षड्यंत्रकारी लोग हैं कुछ लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी मिलती है। उनका काम है तो वह ऐसी अफवाएं फैलाते हैं मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Post a Comment