CM शिवराज शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और महिला सम्मेलन के मौके पर यहां आए थे। उनका और राज्यपाल का काफिला वीआईपी रोड से गुजरना था। वहां पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक साधौ अपने समर्थकों के साथ जुटी थी। उनके हाथों में मेडिकल कॉलेज की मांग और निमाड़ उत्साह के आयोजन की मांग वाली तख्तियां थी।
महिला पुलिसकर्मियों ने जबरन वाहन में बैठाया
पुलिस ने काफिल के आने से पहले ही विधायक को पकड़कर पुलिस वाहन में बैठाने की कोशिश की। वो वाहन में बैठने से इनकार कर रही थीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें जबरन वहां से दूर ले जाना चाहते थे। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर पीछे की ओर धक्का दे दिया। उन्होंने विधायक को जबरन वाहन में बैठाया और थाने ले गए। साथ की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया
मेरा नही लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा: साधौ
कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरा गला दबाया। उन्होंने ट्वीट किया कि 'आज महेश्वर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती के दिन दलितों के हितों का झूठा दिखावा करने वाली, प्रदेश की तानाशाही शिवराज सरकार ने किस तरह जनता के हितों की आवाज़ उठाने पर एक दलित की बेटी "लाड़ली बहना" का गला दबाकर जनता की आवाज़ को रोकने की कोशिश की। मेरी आवाज़ जनता की आवाज़ है, यह गला मेरा नही लोकतंत्र का दबाया जा रहा।
शिवराज सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर: कमलनाथ
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की गिरफ्तारी को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि अस्पताल निर्माण की मांग करने पर जिस तरह दलित समाज से कांग्रेस विधायक को गिरफ़्तार किया गया, उससे शिवराज सरकार का दलित विरोधी और जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है। मैं इस गिरफ़्तारी की निंदा करता हूं।
जनता की आवाज दबाने का प्रयास : संगीता
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता कहा ने कहा है कि आज महेश्वर में प्रदेश के घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के आगमन पर विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ के नेतृत्व में महेश्वर में प्रस्तावित मेडिकल कालेज ,किसानों की फसल नुकसानी ,निमाड़ उत्सव पुनः प्रारंभ करने ,महेश्वर एवं मण्डलेश्वर में आडिटोरियम हाल निर्माण , वर्ष 2012 विधानसभा उपचुनाव में की गई घोषणाओं आदि को लेकर कार्यकर्त्ताओ के साथ शान्तिपूर्ण तरीके अपनी बात रख रहे थे , परन्तु शिवराज की तानाशाह सरकार एवं पुलिस द्वारा एक विधायक को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर एक बार फिर से जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया ।
Post a Comment