पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया बयान बोले सिवनी मालवा में टिकट में नहीं चलेगी मनमर्जी

Former Chief Minister Kamal Nath gave a statement that the ticket will not work in Seoni Malwa

भोपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संकेतों में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि इस बार टिकट वितरण में नेताओं की मनमर्जी नहीं चलेगी। स्थानीय संगठन और एआईसीसी का सर्वे ही तय करेगा कि टिकट किसे दिया जाना है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार टिकट का वितरण किसी के दबाव या प्रभाव में बिलकुल नहीं होगा। यह बात उन्होंने नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

कमलनाथ ने कहा कि स्थानीय संगठन और एआईसीसी के सर्वे के बाद हम इस जिले की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदापुर में कांग्रेस संगठन में बिखराव था, इसलिए कांग्रेस यहां पर हार जाती थी, लेकिन अब संगठन मजबूत हो गया है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सीएम खुद कहते हैं कि सीएम हेल्प लाइन में भ्रष्टाचार हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। अधिकांश कर्मचारी हड़ताल कर रही है।

0/Post a Comment/Comments