Bipasha Basu: साल 2022 में न जाने कितने स्टार्स पैरेन्ट्स बने। सोनम कपूर से लेकर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर तक-इन सभी स्टार्स ने मदरहुड और फादरहुड को एंज्वॉय किया। सिर्फ यही कपल ही नहीं, बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और फिर टीवी इंडस्ट्री में भी न जाने कितने स्टार्स हैं जिनके घर किलकारियां गूंजी। ऐसे में कुछ सेलेब्स ने अपने बच्चें की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया तो वहीं कुछ ने इसे सीक्रेट की तरह छिपाकर रखा।
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो (Bipasha Basu)
अब एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने फैंस के साथ अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर ने बेटी देवी के चेहरे से पर्दा हटा दिया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बेटी देवी की फोटोज पोस्ट की हैं। उनकी बेटी की बेहद क्यूट तस्वीरें देखकर लोग उसपर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। लोग जमकर बिपाशा और करण के बेटी पर प्यार लुटा रहे हैं।
पिंक ड्रेस में लग रही बेहद क्यूट
जिस वक्त से यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है उस वक्त से अभी तक लाखों लोग इस पोस्ट को देख कर लाइक कर चुके हैं। इस लिस्ट में सैलेब्स का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी की दो प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देवी एक हेडबैंड के साथ पेस्टल गुलाबी ड्रैस में दिखाई दे रही है।
पिछले साल नवबंर में बने पैरेंट्स
बता दें कि यह कपल पिछले साल नवंबर में पैरेन्ट्स बना था। जिसके बाद से कई बार दोनों ही सोशल मीडिया पर प्यारी पोस्ट शेयर कर चुके हैं। हालांकि हर बार वे बेटी देवी का चेहरा दिखाने से बचते आए हैं। यह पहली बार है जब उन्होंने उसका चेहरा रिवील किया हो। अब इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
The post Bipasha Basu: बिपाशा बसु ने उठाया बेटी “देवी” के चेहरे से पर्दा, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment