Bhopal कांग्रेस करेगी बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव के विरुद्ध एफआईआर


भोपाल में भाजपा प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने शिकायत दी। सोमवार को भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रविंद्र साहू ने बागसेवनिया पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर एफआईआर करने की मांग की है। भाजपा प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने
भोपाल के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और उग्रवादियां का दोस्त बताने वाला बयान दिया था। शिकायती आवेदन में कहा गया क राव ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ अनर्गल बातें वं तथ्य, साक्ष्य विहीन आरोप लगाए है। इस बयान से प्रदेश का महौल खराब हो सकता है। यह बयान घोर निंदनीय है।
आावेदन में लिखा कि दिग्विजय सिंह 50 वर्ष से सामाजिक सेवा एवं राजनीति कर रहे है। 10 वर्षों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उनके ऊपर पाकिस्तान से और उग्रवादियों से मिले होंने के तथ्यविहीन, साक्ष्य विहीन आरोप लगाये हैं। शिकायतकर्ता रविंद्र साहू झूमरवाला ने कहा कि पी मुरधीधर राव पर मध्य प्रदेश में वैमनस्यता और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने तथा दिग्विजय सिंह की छवि को धूमिल करने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग करता हूं। उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।  
असफलता छुपाने का हथकंडा है कांग्रेस फाइल्स
भाजपा द्वारा जारी कांग्रेस पाइल्स को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने असफलता छुपाने का हथकंडा बताया। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। नौ साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है और इन्होंने तमाम लोगों पर प्रकरण दायर करवाए हैं लेकिन किसी दी मामले में दोषसिद्धि नहीं हुई। आज जनता बहुत समझदार है और सब समझ भी रही है।
छिंदवाड़ा के लिए किसी विशेष रणनीति की आवश्यकता नहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा छिंदवाड़ा में विशेष ध्यान दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमें वहां किसी विशेष रणनीति की आवश्यकता नहीं है। छिंदवाड़ा की जनता से मेरा आत्मीय व पारिवारिक संबंध है। बैतूल में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़े जाने की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में कम समय बचा है इसलिए इस तरह की प्रायोजित घटनाएं होना शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए धर्म संवाद कार्यक्रम को लेकर भाजपा की टिप्पणियों पर कमल नाथ ने कहा कि मुझे इसकी चिंता नहीं है। हम धार्मिक आस्थाओं का राजनीति में उपयोग नहीं करते हैं। मैं हर वर्ष की तरह हनुमान जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाता आया हूं और इस बार भी मनाऊंगा।

0/Post a Comment/Comments