Adnan Siddiqui Trolled Priyanka Chopra: पाकिस्तानी एक्टर के हाथों ट्रोल हो गईं प्रियंका चोपड़ा, किया था ऐसा पोस्ट

Adnan Siddiqui Trolled Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा आज के वक्त में एक ग्लोबल स्टार हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्होंने अपनी पहचान बनाने के साथ ही साथ कई बुलंदिया भी छू ली हैं। आज वे सिर्फ अपने देश तक ही सीमित नहीं हैं। उनकी कोई भी खबर मिनटों में सुर्खियां बटोर लेती हैं। एक्ट्रेस के बयान से लेकर उनके पोस्ट तक मिनटों में वायरल हो जाते हैं। यहां तक की कई बार तो एक्ट्रेस को ट्रोल तक होना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा के साथ हो गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला-

अपनी पोस्ट के लिए हुईं ट्रोल (Adnan Siddiqui Trolled Priyanka Chopra)

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को पाकिस्तानी एक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के साथ ही साथ अपनी नॉलेज को ठीक करने का ज्ञान भी दे डाला है। बता दें कि एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी डायरेक्टर शरमीन ओबैद चिनॉय को कलर्स की फर्स्ट वुमन बनने और स्टार वार्स फिल्म को डायरेक्ट करने वाली पहली महिला बनने पर सोशल मीडिया पर बधाई दी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी स्टोरी

दरअसल उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “कलर्स की फर्स्ट पर्सन और ‘स्टार वार्स’ फिल्म का डायरेक्ट करने वाली पहली महिला … और वह साउथ एशियन हैं !! शरमीन ओबैद चिनॉय क्या ऐतिहासिक पल है। मेरी दोस्त तुम पर बहुत गर्व है! फोर्स आपके साथ हो!”

अदनान सिद्दीकी ने साधा निशाना

बस फिर क्या था, प्रियंका चोपड़ा की इस पोस्ट पर पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने निशाना साध दिया। उन्होंने प्रियंका न सिर्फ ट्रोल किया बल्की उनको अपनी नॉलेज बढ़ाने तक की नसीहत भी दे डाली। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा- “विद ड्यू रिस्पेक्ट प्रियंका चोपड़ा। आपकी नॉलिज को ब्रशअप करते हुए बता दूं कि शरमीन ओबैद चिनॉय पाकिस्तानी है। ठीक उसी तरह जैसे साउथ एशियन होने का दावा करने से पहले आपको जब भी मौका मिलता है तो आप अपनी इंडियन नेशनलिटी को फ्लॉन्ट करती हैं।’

अब एक्टर का पोस्ट तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। उनकी इस पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

The post Adnan Siddiqui Trolled Priyanka Chopra: पाकिस्तानी एक्टर के हाथों ट्रोल हो गईं प्रियंका चोपड़ा, किया था ऐसा पोस्ट appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments