भोपाल। साँची बौद्ध यूनिवर्सिटी में टीचिंग पदों पर होने वाली भर्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शैक्षणिक पदों पर कुलपति और कुलसचिव की मनमर्जी से रोस्टर में बदलाव का मामला सामने आया है। पूर्व में कार्यपरिषद द्वारा पास विषयों के नाम बदलकर रोस्टर में बड़े बदलाव कर दिए गए है जैसे हिंदी लिटरेचर को हटाकर एप्लाइड हिंदी किया, इसी तरह इंडियन पेंटिंग को हटाकर एप्लाइड इंडियन आर्ट किया। हिमालयन बुद्धिस्ट स्टडी को हटाकर बुद्धिस्ट फिलॉस्फी किया, इंग्लिश लिटरेचर को हटाकर इंप्रेशन ऑफ लिटरेचर इंग्लिश किया, डिजाइन को हटाकर मेटेलिक आर्ट्स एंड डिजाइन नाम देकर बदलाव किये गए हैं। खास बात यह है कि विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्यों को भी पता नहीं है कि रोस्टर में विषयों को अपनी मनमर्जी से बदलकर दोबारा जो बदलाव हुए हैं, वे किसने किए और क्यों हुए। इतना ही नहीं वित्तीय अनुमति केवल 24 पदों के लिए ही है लेकिन 88 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। सदस्यों के बयानों के बाद यह तय हो गया है कि यूनिवर्सिटी के टीचिंग पदों पर होने वाली भर्ती भी सवालों के घेरे में खड़ी है। रोस्टर में बदलाव को लेकर कई कार्यपरिषद सदस्यों ने 6 अप्रैल 2023 की बैठक में आपत्ति दर्ज कराई थी। लेकिन कार्यपरिषद सदस्यों की अनदेखी करते हुए भर्ती रोस्टर जारी कर दिया गया।
वित्तीय अनुमति लिए बिना ही 88 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, संस्कृति विभाग पर हर महीने आयेगा 1 करोड़ से भी अधिक का वित्तीय बोझ
प्रोफ़ेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 88 पदों पर भर्ती के लिए विश्वविद्यालय ने शासन वित्तीय से अनुमति लिए बेगैर ही विज्ञापन जारी कर दिया है। 88 पदों की भर्ती के बाद हर माह 1 करोड़ों से भी अधिक का वित्तीय बोझ किस पर पड़ रहा है इसकी चिंता न कुलपति को है न कुलसचिव को।
चहेतों की नियुक्ति के लिए गलत तरीके से बनाए नियम
सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय इन दिनों मध्यप्रदेश शासन के नियमों को दरकिनार रखते हुए मनमाने रवैया से बैकडोर तरीके से फर्जी भर्ती का गढ़ बन चुका है। यहां पर विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के अध्यक्ष और सदस्य सचिव मिलकर गलत तरीके से नियम बनाकर एसेंशियल सर्विसेज के तहत कैजुअल भर्ती का प्रचलन पिछले 1 वर्षों से फल-फूल रहा है, जहां पर ना तो मध्यप्रदेश शासन का कोई नियम चलता है और ना ही यूजीसी का नियम, यहां केवल कुलपति नीरजा गुप्ता और कुलसचिव अलकेश चतुर्वेदी अपने स्वयं के नियम बनाकर मनमाने तरीके से पिछले 1 वर्षों में आकस्मिक सेवा में 2 लाख से लेकर 5 लाख तक की राशि वसूलकर नियम विरुद्ध तरीके से कैजुअल अपॉइंटमेंट में नियुक्ति प्रदान की गई है।
- विज्ञापन दिनांक 30 दिसंबर 2021 को IT संबंधित कार्य हेतु 02 पदों का विज्ञापन जारी कर भर्ती पूर्ण की गई
- विज्ञापन क्रमांक 1086 दिनांक 24 मई 2022 को यांत्रिकी कार्यों के संपादन के लिए सहायक यंत्री सिविल के 01 पदों की भर्ती की गई
- विज्ञापन क्रमांक 3038 दिनांक 28 सितंबर 2022 कार्यालय सहायक के 09 पदों की भर्ती पूर्ण की गई*
- विज्ञापन क्रमांक 569 दिनांक 20 फरवरी 2023 को 01 कार्यालय सहायक पद तथा 02 आईटी इंटर्न की भर्ती की गई
- विज्ञापन क्रमांक 1068 दिनांक 13 अप्रैल 2023 को 01 लेखापाल तथा 02 कार्यालय सहायक पद की भर्ती की जा रही है
Post a Comment